रांची, अप्रैल 2 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की सरहुल पूजा महासमिति के तत्वावधान में बुधवार को सरहुल शोभायात्रा में कृषि पशुपालन सह सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई। उन्होंने कहा सरहुल प्रकृति और परंपरा के प्रति हमारी आस्था और सम्मान का प्रतीक है। इस दौरान प्रकृति पर्व सरहुल की खूब धूम रही, जहां दर्जनों गांवों की झांकी और जुलूस के साथ हजारों ग्रामीणों ने मांदर की थाप पर परंपरागत नाचगान के साथ शोभायात्रा निकाली। इसके पूर्व सरहुल पूजा महासमिति की अगुवाई में सरना स्थल में पूजा-अर्चना कर वन विभाग रोड से अध्यक्ष सुका उरांव, संरक्षक राकेश भगत और जुगेश उरांव की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गई। देवी मंडप की परिक्रमा करते हुए शोभायात्रा छोटा सरनास्थल पहुंची, जहां बुधवा पाहन और बुदा उरांव, पुजार पंचम तिर्की और राकेश भगत ने परंपरागत तरीके...