रांची, मार्च 9 -- रातू, प्रतिनिधि। सरहुल पूजा को लेकर रविवार को प्रखंड में तीन समितियों द्वारा बैठक आयोजित की गई। काठीटांड़ चौक में हुई बैठक की अध्यक्षता आदित्य तिर्की ने की। उन्होंने सरहुल शोभा यात्रा का स्वागत पारंपरिक बाजा, नगाड़ा और मांदर के साथ होगा। शोभा यात्रा नशामुक्त हो इसके लिए प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र के सभी अंग्रेजी शराब दुकान बंद रखने की अपील की जाएगी। बैठक में आदित्य तिर्की, भाजपा नेता कृष्णा उरांव, प्रदीप तिर्की, आशीष तिर्की आदि मौजूद थे। वहीं सिमलिया के जमाड़िया मैदान सरहुल पूजा को लेकर पूर्व मुखिया मुकेश भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में 12 पड़हा सरहुल मिलन महोत्सव 2025 के सफल आयोजन के लिए ग्राम पंचायत सिमलिया द्वारा कई निर्णय लिया गया। बैठक में प्रखंड प्रमुख संगीता तिर्की, महादेव उरांव, मोहन उरांव, अनिल लोहार, व...