रांची, मार्च 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। केंद्रीय सरना संघर्ष समिति की बैठक बुधवार को प्रधान कार्यालय, कांके रोड में हुई। अध्यक्षता समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप व संचालन सती तिर्की ने की। इस दौरान सरहुल पूजा की तैयारी पर चर्चा की गई। शिवा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरहुल पूजा का आयोजन पारंपरिक व संस्कृतिक रीति रिवाज से होगा। 30 मार्च को सरना आदिवासी समाज के लोग उपवास रखेंगे। उस दिन नदी-तालाब से मछली-केकड़ा पकड़ने की परंपरा निभाई जाएगी। रात को घड़ा में जल रखने का कार्यक्रम होगा। जबकि, 31 मार्च को पूजा और एक अप्रैल को सरहुल शोभायात्रा निकाली जाएगी। दो अप्रैल को सभी घरों में फूलखोंसी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरना धर्मावलंबियों से अपील है कि पारंपरिक ढोल-नगाड़ा और मांदर के साथ सरहुल शोभायात्रा में शामिल हो। सरहुल के दिन...