लातेहार, फरवरी 16 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के वासाओड़ा में सरना समिति ने सरहुल पर्व धूमधाम से मनाने और इसकी तैयारी को लेकर रविवार को बैठक की । अध्यक्षता सरना समिति के अध्यक्ष पहलू उरांव ने की। बैठक में आगामी एक अप्रैल को सरहुल पर्व धूमधाम से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा तैयारियों को लेकर विभिन्न जिम्मेवारी समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को दी गई। मौके पर अध्यक्ष पहलू उरांव ने कहा कि इस वर्ष सरहुल पर्व को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। भव्य पूजा अर्चना झंडा बैनर प्रचार प्रसार समेत विभिन्न कई कार्य कराई जाएगी। ताकि सरहुल पर्व को विशेष आकर्षक का केन्द्र बनाया जा सके। मौके पर पूर्व कोषाध्यक्ष रन्थू उरांव ने कहा कि आगामी एक अप्रैल को सरहुल पर्व आदिवासी वासाओडा मे धूमधाम से मनाया जाएगा। मौके पर समिति के सचिव विरसा मुंडा...