कटिहार, अप्रैल 4 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के पनसेरवा गांव में सरहुल पूजा समिति द्वारा भव्य सरहुल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी समाज के लोगों ने सरहुल पर्व पर प्रकृति की पूजा की। प्रखंड के आदिवासी समाज द्वारा मनाए जाने वाले प्रसिद्ध पर्व सरहुल पूजा के लिए हर गांव से लोग पहुंचे थे। सबों ने अपने आराध्य देव की पूजा कर खुशहाली की कामना की। मौके पर सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासी समाज के महिला पुरुष एवं नौजवान संस्कृति के अनुरूप पूजा अर्चना कर ढोल नगाड़े के साथ खूब थिरके और परंपरागत रूप से सरहुल पूजा की। मुखिया आलोक चौहान ने बताया कि आदिवासी समाज के आदिकालीन संस्कृति में प्रकृति को देवी मानने की परंपरा चली आ रही है। जिसके अंतर्गत गांव के प्राचीनतम बरगद वृक्ष को बूढ़ा महादेव एवं वृक्षों के समूह को...