गुमला, अप्रैल 29 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के तिलवारी डैम में सोमवार को 41 वर्षीय ग्राम पहान कृष्णा मुंडा की मछली पकड़ने के दौरान डैम में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना दिन के करीब 10 बजे की है। ग्रामीणों के अनुसार सरहुल पर्व से एक दिन पूर्व पारंपरिक रीति-रिवाज के तहत मछली और केकड़ा पकड़ने के लिए ग्राम पहान कृष्णा मुंडा ग्रामीणों संग डैम पहुंचा था। इसी दौरान कृष्णा मुंडा गहराई में चले जाने से डूब गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया,लेकिन सफल नहीं हो सके। हादसे की सूचना मिलते ही चैनपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को डैम से बाहर निकाला। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। कृष्णा मुंडा की ...