लातेहार, मई 4 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। अक्सी पंचायत में सामाजिक सुरक्षा एकता मंच के तत्वावधान में पंचायत स्तरीय सरहुल महोत्सव मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पंचायत के दर्जन गांव के लोगों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया गया। इस दौरान सभी गांवों के बीच सरहुल नाच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें क्रमश: ग्राम अक्सी बीच टोली,बन्दुवा एंव बांसकरचा प्रथम,द्वितीय और तृतीय आयें। वहीं अन्य सभी गांवों के प्रतिभागियों सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजीत पाल कुजूर, मुखिया रोजलिया टोप्पो के अलावे ग्राम प्रधान के साथ गांव के बैगा पाहन एंव ग्रामीण उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व बैगा पाहन द्वारा क्षेत्र में अच्छी बारिश के साथ सुख शांति कायम रहे। इसे लेकर विशेष पूजा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...