गोरखपुर, अप्रैल 27 -- सरहरी/गुलरिहा। हिन्दुस्तान संवाद। टिकरिया-बालापार रोड पर भगवानपुर के पास शुक्रवार की रात में हुए हिट एंड रन मामले में शनिवार की सुबह एक और जान चली गई। इसी के साथ हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है, जबकि चार घायलों का इलाज चल रहा है। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार झुंगिया बाजार फर्टिलाइजर निवासी सुशीला देवी के नाम से है। परिवारीजनों ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाकर हादसा करने का केस दर्ज कराया है। हादसे के बाद पकड़ा गया युवक पुलिस हिरासत में हैं। मामले में भगवानपुर उर्फ रघुनाथपुर टोला मिर्चाइन निवासी नूरे आलम ने केस दर्ज कराया है। तहरीर में नूरे आलम ने बताया कि गर्मी की वजह से परिवार के सभी लोग दरवाजे के सामने लेटे हुए थे। इसी बीच रात में बांसस्...