गोरखपुर, सितम्बर 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बिजली निगम सरहरी उपकेंद्र को हरपुर बिजली घर से बिजली देने के लिए नई 33 केवी लाइन का निर्माण करेगा। इस कार्य में करीब 3.2 करोड़ की लागत आएगी। इस नई लाइन के निर्माण होने से उपकेंद्र से जुड़े करीब 8 हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी। सरहरी उपकेंद्र से करीब 8 हजार उपभोक्ताओं को बिजली दी जाती है। वर्तमान में उपकेंद्र को फरेंदा बिजली घर से बिजली दी जा रही है जोकि उपकेंद्र तक बिजली पहुंचाने का एकमात्र जरिया है। ऐसे में लाइन में फाल्ट होने पर उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बिजली निगम उपभोक्ताओं को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए हरपुर बिजली घर से भी इनकमिंग बिजली देने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए बिजली निगम करीब 20 किलोमीटर 33 केवी केबल बिछाएगा, जिसमें 3.2 करोड़ रुपये ...