महाराजगंज, अगस्त 7 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर की पूर्व मेयर डॉ. सत्या पांडेय रक्षा बंधन का पर्व मनाने सोनौली सीमा पर पहुंचीं। हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने सरहद पर एसएसबी व पुलिस जवानों को राखी बांधी। उन्होंने जवानों से देश की आन, बान और शान की रक्षा करने का संकल्प लिया। सोनौली बॉर्डर पहुंची गोरखपुर की पूर्व मेयर ने सबसे पहले एसएसबी के इंस्पेक्टर अरुण पांडेय की आरती उतारी और राखी बांधकर देश की सुरक्षा का वचन लिया। इसके बाद नेपाल के अधिकारियों सहित सभी जवानों एवं पुलिस कर्मियों को राखी बांधी गयी। उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से अपने घर से दूर रहकर यह मेरे भाई सीमा की सुरक्षा में लगे हैं। इन्हें अपनत्व का अहसास दिलाने के लिया वे यहां इनके बीच पहुंचती हैं। इसके साथ ही सरस्वती विधालय सोनौली की बच्चियों ने भी पूर्व मेयर के सा...