बहराइच, जून 2 -- बहराइच, संवाददाता । रुपईडीहा कस्बे स्थित लैंड पोर्ट रुपईडीहा का द्वितीय स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर एसडीएम नानपारा लालधर यादव, चेयरमैन नगर पंचायत रुपईडीहा डॉ. उमाशंकर वैश्य, एसएसबी के उप-सेनानायक रमण, नेपाल पुलिस के उपेन्द्र चन्द्र ने अपने संबोधन में लैंड पोर्ट रुपईडीहा के द्वितीय स्थापना दिवस की शुभकामना दी। साथ ही सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की कामना की। एसडीएम ने लखनऊ भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय की कथक विशेषज्ञ मिल्की गुप्ता व गायन की इती तिवारी को पुष्पुन्ज एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्थापक दिवस के आयोजक सुधीर शर्मा, क्वारंटाइन सहायक निर्देशक डॉ. प्रदीप कुमार, इमीग्रेशन प्रभारी राम अवध सिंह, नेपाल आईसीपी के प्रबंधक तारक जोशी, सुनीता सारो, सोनिया महाबार, मनीष कुमार, सीएचए ह...