बलरामपुर, जून 29 -- बलरामपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सीमा जागरण मंच के तत्वाधान में स्थानीय मैरिज सभागार में बॉर्डर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले की सीमा सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई गई। इसके साथ रक्षाबंधन, भारत माता पूजन एवं शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजन की विस्तार से रूपरेखा तैयार की गई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि सीमा जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सत्यदेव एवं विशिष्ट अतिथि दिल्ली प्रांत महामंत्री प्रो दीप नारायण पांडेय एवं प्रांत संगठन मंत्री अमरनाथ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्र ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन से किया है। मुख्य अतिथि ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में जागरूकत...