बहराइच, जून 14 -- प्रदीप तिवारी बहराइच,संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में लगे एसएसबी जवान मानवता की भी मिसाल पेश कर रहे हैं। हादसों में घायल जब जीवन बचाने को संघर्ष करते हैं। मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में उस ग्रपु का रक्त न होने पर एसएसबी जवान बिना देर किए रक्तदान को पहुंचते हैं। आंकड़े बताते है कि साल में सर्वाधिक रक्तदान करने के मामले में सीमा की निगहबानी में डटे जवान आगे हैं। जो हर परिस्थिति में रक्तदान करने अवसर में रहते हैं। नेपाल के समानांतर बहराइच की लगी 101 किलोमीटर की खुली सीमा पर एसएसबी की कई बटालियन 24 घंटे निगहबानी कर रही है, ताकि देश की सुरक्षा को चुनौती देने वालों के मंसूबे कामयाब न हो सके। सरहद की सुरक्षा में जहां पसीना बहाते हैं, वहीं विभिन्न हादसों व गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों की जान बचाने के लिए भी पीछे कदम ...