संवाददाता, मई 1 -- पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव से यहां रह रहे पाकिस्तानी नागरिक और उनके परिवार चिंता में हैं। ऐसा ही एक परिवार बरेली के नवाबगंज का भी है, जहां पाकिस्तानी मां की तीन बेटियां हिन्दुस्तानी और एक पाकिस्तानी है। इस मां और उसकी पाकिस्तानी बेटी ने भारत में स्थायीवास के लिए आवेदन कर रखा है लेकिन प्रस्ताव शासन में लंबित है। मगर बदले माहौल के बीच इस परिवार की चिंता बढ़ गई है। पाकिस्तान में कराची के नार्थ नाजमाबाद ब्लॉक एक की रहने वाली महताब फातिमा वर्ष 2007 में रिश्तेदारी में नवाबगंज आई थी। यहां कुछ दिन रहने के बाद परिजन ने नवाबगंज के खाता गांव के अफसार हुसैन से उनका निकाह करा दिया। दो देशों के बीच कागजी कार्रवाई के चलते निकाह के बाद वह वापस पाकिस्तान चली गयी। वर्ष 2009 में वह पाकिस्तान से रुख्सत होकर फिर यहां...