महाराजगंज, दिसम्बर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल सीमा से सटे प्रमुख व्यापारिक केंद्र ठूठीबारी में एसआईआर अभियान अंतिम चरण में पहुंच चुका है, लेकिन 125 मतदाता अब तक अपना गणना प्रपत्र जमा नहीं कर पाए हैं। बीएलओ के बार-बार खोजने के बाद भी ये मतदाता गांव में कहीं नहीं मिल रहे हैं। इसका सीधा असर एसआईआर अभियान की प्रगति पर पड़ रहा है। स्थिति को देखते हुए बीएलओ ने इन मतदाताओं की सूची सोशल मीडिया समूहों में साझा कर स्थानीय लोगों से जानकारी देने की अपील की है। चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय पर एसआईआर फार्म जमा न होने पर नाम मतदाता सूची से कट सकता है। एसआईआर के लिए गांव में लगाए गए हैं दस बीएलओ: ठूठीबारी ग्राम पंचायत में 9879 मतदाता और दस वार्ड हैं। यहां एसआईआर का काम 90% से अधिक पूरा हो चुका है। सुपरवाइजर/लेखपाल मनीष के अनुसार, मतद...