गंगापार, जून 26 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि वह अपने घर पर सोई थी। गुरुवार की सुबह छह बजे उसका ननदोई पहुंचा और अपने सरहज की चारपाई पर बैठ गया और उसका हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करने लगा। आरोप है कि सरहज ने विरोध जताया तो उसका ननदोई भड़क गया और सरहज के साथ दुष्कर्म की कोशिश किया। सरहज के शोर मचाने पर उसकी मां पहुंची तो सरहज ने रोते हुए पूरी बात बताई। आरोप है कि ननदोई जान से मारने की धमकी देकर जाते समय बक्से में रखा उसका जेवर भी लूट ले गया। महिला के तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया। इस घटना को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...