हल्द्वानी, मार्च 5 -- हल्द्वानी। शहर के एमबी इंटर ग्राउंड में चल रहे सरस मेले में गुरुवार को पशुपालन विभाग विशेष गोष्ठी का आयोजन करेगा। इसमें पशु चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा किसानों को विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद वैज्ञानिक विधि से पशुपालन को लेकर विस्तार से चर्चा होगी। सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ, सब्सिडी और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भी विस्तृत जानकारी किसानों को दी जाएगी। गोष्ठी में विभागीय अधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...