टिहरी, अक्टूबर 11 -- पूर्णानंद स्टेडियम मुनिकीरेती में आयोजित दस दिवसीय सरस मेले में छठे दिन भी धूम रही। मेले में देश-प्रदेश के 173स्वयं सहायता अपने उत्पादों का दम दिखा रहे हैं। लोग भी विभिन्न समूहों के उत्पादों को पसंद कर खूब खरीददारी कर रहे हैं। मेले में उत्तराखंड के सभी जनपदों के कुल 128 समूहों भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर विक्रय कर रहे हैं। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही। सरस मेला 2025 के छठवें दिन शनिवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग का कार्यक्रम व गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीडीओ वरूणा अग्रवाल ने प्रतिभाग कर महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण समाज के लिए जरूरी है। इसके लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान को तेजी से आगे बढ़ाना जरूरी है। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी में पढ़...