फरीदाबाद, जनवरी 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 12 में चल रहे सरस मेले में इस बार डिजाइनर साड़ियों का खास क्रेज देखने को मिल रहा है। मेले में अलग-अलग राज्यों से आए कारीगर और बुनकर अपनी पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन वाली साड़ियां लेकर पहुंचे हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान की ओर आयोजित 15 दिवसीय मेले में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान से आए दुकानदार अपनी खासियत वाली साड़ियां बेच रहे हैं। खासकर मटका सिल्क, चंदेरी कॉटन, मलमल कॉटन, बैंबू सिल्क, बनारसी, कांजीवरम, टसर सिल्क, महेश्वरी और लखनऊ की चिकनकारी साड़ियां महिलाओं को खूब भा रही हैं। इन साड़ियों की बारीक कढ़ाई और हाथ से की गई बुनाई लोगों को आकर्षित कर रही है। मेले में मध्य प्रदेश से पहुंचे...