फरीदाबाद, दिसम्बर 23 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी मैदान पर सोमवार शुरू हुए सरस आजीविका मेला मंगलवार को आमजन के लिए खोल दिया गया। सेक्टर-12 के आसपास रहने वाले लोग खरीदारी भी करने पहुंचे। सरस मेले का पहला दिन होने के चलते भीड़ बहुत ही कम रही। देश के विभिन्न जिलों से आई महिला उद्यमी शनिवार एवं रविवार को अच्छी बिक्री उम्मीद है। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किया जा रहा सरस आजीविका मेला मंगलवार को पूरी तरह जिलेवासियों के सजकर तैयार हो गया है। महिला उद्यमी जिलेवासियों से काफी उम्मीद लगाए हुए हैं। दूसरे दिन भी स्टॉल अलॉटमेंट का सिलसिला जारी रहा। स्टॉल अलॉटमेंट में कुछ महिलाओं को परेशानियों का सभी सामना करना पड़ा। झज्जर से एक आई एक महिला उद्यमी ने जिला प्रशासन की ओर से ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अधिक राशि मांगने का आरोप...