इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- फोटो 4 मेले में स्टाल का निरीक्षण करते सीडीओ अजय कुमार गौतम इटावा, संवाददाता। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्व-निर्मित उत्पादों की विक्री के लिए जीआईसी के बाहर सरस मेला लगाया गया। मेला का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने किया। उन्हाेने समूहों को और बेहतर उत्पाद बनाने के लिए प्रेरित किया। इस मेला में बढ़पुरा, भरथना, महेवा, जसवंतनगर, बसरेहर और सैफई ब्लाक से समूह की महिलाओं के स्व-निर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होेने समूह से निर्मित उत्पादों की खरीद भी की। इसमें बढ़पुरा के वैष्णवी समूह की दीदी राजकुमारी ने स्वनिर्मित दलिया, बेसन, दाल, रागी और बाजरा के आटा का स्टॉल लगाया गया। जय बजरंग वली समूह की ...