रिषिकेष, अक्टूबर 12 -- ग्राम्य विकास विभाग व टिहरी प्रशासन की ओर से मुनिकीरेती में आयोजित सरस आजीविका मेले में रविवार को रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इसमें टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह और विधायक किशोर उपाध्यक्ष पहुंचे। उन्होंने मेले मे महिला स्वयं सहायता के स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, जिसे यह मेला साकार साबित कर रहा है। पूर्णानंद खेल मैदान, मुनिकीरेती में सातवें दिन जिला सेवा योजना कार्यालय की ओर से आयोजित रोजगार मेले में 40 कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने पांच हजार से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने का दावा किया। सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि इस तरह के विकास परक मेलों से युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलते हैं। समूह की महिलाओं की आर्थिक...