लखनऊ, अप्रैल 6 -- - मंगलवार तक चलेगा सरस मेला लखनऊ, संवाददाता। गोरखपुर के टेराकोटा का फाउंटेन, गणेश जी, हाथी व लालटेन, बुलंदशहर खुर्जा के सिमेरिक मिट्टी के उत्पाद खूब आकर्षित कर रहे हैं। लखीमपुर खीरी में बने चमड़े के जूते चप्पल और सीतापुर के खूबसूरत पांवदान और रेशों से बना बैठने वाला स्टूल अलग भा रहा है। विभूति खंड स्थित उत्तराखंड भवन में चल रहे सरस मेले में देशभर से आए उत्पाद देखने रविवार को काफी लोग उमड़े। लखनऊवासी इस मेले का लुत्फ कल यानी मंगलवार तक ले सकेंगे। मेला अधिकारी प्रेम श्रीवास्तव ने बताया कि बीते दो दिनों आने वालों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है। लखीमपुर खीरी से आईं सफिका के स्टॉल पर चमड़े के खूबसूरत उत्पाद लोगों ने खूब पसंद किया। इनके पास सस्ते दरों डिजाइनदार हैंडमेड जुते-चप्पल उपलब्ध हैं। सीतापुर की किताबुन के स्...