देवघर, मई 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। जसीडीह स्थित सरस कुंज में कई वर्षों से रह रही 103 वर्षीय वृद्ध महिला मोलिना बराल की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई। सूचना मिलते ही सरस कुंज प्रभारी ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान मोलिना बराल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली थीं और लंबे समय से देवघर के सरस कुंज में निवास कर रही थीं। उनकी मौत की खबर मिलते ही उनका पोता प्रताप बराल तुरंत बंगाल से देवघर सदर अस्पताल पहुंचा। प्रताप बराल ने अस्पताल प्रबंधन एवं बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी को आवेदन देकर पोस्टमार्टम न कराने की गुजारिश की। परिजन की भावनाओं को देखते हुए ओपी प्रभारी ने औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजन शव को ...