देवघर, अप्रैल 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा सरस कुंज निरीक्षण के क्रम में वहां मौजूद सुविधाओं के साथ पाए जाने वाले कमियों को ससमय दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया था। जिसके बाद इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अलावा इस कड़ी में सरस कुंज में रहने वाले बच्चों व बुजुर्गों की सुविधा के अनुरूप डायनिंग एरिया का निर्माण कराया जा रहा है। जहां बच्चों व बुजुर्गों की आवश्यकता को देखते हुए सभी सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा। इसके साथ ही सरस कुंज परिसर में बेहतर और आधुनिक किचन सेड का निर्माण कराया जा रहा है। ताकि सरस कुंज में रहने वाले बच्चों व बुजुर्गों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...