देहरादून, अक्टूबर 9 -- ऋषिकेश। मुनि की रेती में सरस आजीविका मेला चल रहा है, जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से हस्त निर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्य पहुंची हुई हैं। मेले में कुल 238 स्टॉल लगे हैं, जिनमें कई तरह के स्थानीय उत्पादों की बिक्री की जा रही है। 10 दिवसीय मेला मुनि की रेती के पूर्णानंद खेल मैदान में 6 अक्टूबर से शुरू हुआ है। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रतिदिन आयोजित हो रहे हैं। मेले का आयोजन ग्राम्य विकास विभाग और टिहरी जिला प्रशासन की ओर से किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...