नोएडा, फरवरी 23 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-33 स्थित नोएडा हाट में आयोजित सरस आजीविका मेले में बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के स्टॉल पर ज्यादा भीड़ रही। इन स्टॉल पर रखे उत्पाद लोगों को खूब लुभा रहे हैं। मेले में तीसरे दिन देशभर के विभिन्न राज्यों से आईं महिला हस्त शिल्पकारों ने अपने उत्पादों का पेश किए। नोएडा हाट में लगे इस मेले में 80 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए है, जहां हस्तशिल्प, हैंडलूम, जैविक उत्पाद, परंपरागत कला, मिट्टी के बर्तन, बांस से बनीं वस्तएं और घरेलू अपयोग की अनोखी चीजें उपलब्ध हैं। मेले में लकड़ी के सजावटी सामान, कपड़े, गहने और अन्य हस्तनिर्मित उत्पादों की स्टॉल पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। इसके अलावा तीसरे दिन रविवार को बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के स्टॉलों पर उत्पादों की लोगों ने जमकर खरीददारी की। बिहार के सहायता समूह ने सूट,...