बोकारो, अप्रैल 27 -- बोकारो। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9 डी में पहलगाम आतंकवादी हमले में मृतकों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय नेवी से सेवा निवृत पूर्व अधिकारी व निवर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक सेक्टर- 4 ब्रांच के अधिकारी नीरज तिवारी ने पहलगाम घटना का जिक्र करते हुए इस प्रकार के घृणित हिंसा की निंदा की। इसका घर-घर में विरोध करने का आग्रह किया। प्राचार्य राजेंद्र कामत ने कहा इस भीषण आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जिस प्रकार से 28 लोगों को एक संप्रदाय का होने के कारण उनकी निर्मम हत्या की गई। सभी ने मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा। मौके पर पूर्व सैनिक व बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारी राकेश मिश्र,अशोक कुमार वर्मा, कौशल किशोर राय सहित छात्र शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...