जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शास्त्रीनगर विद्यालय प्रांगण में विद्या विकास समिति झारखंड की कार्ययोजना के तहत 25 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले स्वदेशी पखवाड़ा के तहत गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा द्वारा दीप जलाकर किया गया। साथ में उन्होंने सभी बच्चों को स्वदेशी वस्तुओं की सूची देकर जानकारी देते हुए बताया कि इस पत्रक में दैनिक उपयोग में आने वाली स्वदेशी एवं विदेशी वस्तुओं की सूची दी गई है। कार्यक्रम का समापन आचार्य सत्यनारायण मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन एवं शांति मंत्र के साथ हुआ। मौके पर मंच की महानगर संयोजिका राज पति देवी, वरिष्ठ नागरिक महानगर संयोजक अभय सिंह, प्रांतीय चिकित्सा प्रमुख डॉ. ...