मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, वसं। सकरा प्रखंड अंतर्गत विष्णुपुर बघनगरी स्थित शिवालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि के साथ हुआ। मौके पर कृषि विश्वविद्यालय, पूसा से विशिष्ट अतिथि डॉ. उषा सिंह, बीएड कॉलेज, मुजफ्फरपुर की सहायक प्रोफेसर डॉ. मिन्नी कुमारी, बतौर मुख्य वक्ता डॉ. अनामिका कुमारी सहायक प्रोफेसर बीएड कॉलेज मुजफ्फरपुर, मुख्य अतिथि विभाग संयोजिका, सप्तशक्ति संगम श्वेता कुमारी, विभाग निरीक्षक, मुजफ्फरपुर के राजेश रंजन, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार समेत सभी आचार्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...