शामली, दिसम्बर 20 -- शामली। शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल शामली में संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के लगभग 1100 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। परीक्षा प्रमुख आशीष जैन ने छात्र-छात्राओं को आवश्यक निर्देश देते हुए बताया कि संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष सभी सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों में किया जाता है। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने देश, धर्म, संस्कृति, महान गुरुओं, महापुरुषों, पवित्र नदियों, सरोवरों एवं तीर्थ स्थलों के विषय में ज्ञान प्रदान करना है। प्रधानाचार्य संजय सैनी ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष मुख्यालय संस्कृति भवन, कुरुक्षेत्र द्वारा किया जाता है। यह परीक्षा केवल अपने विद्यालय में ही नहीं, बल्कि अन्य विद्यालयों में भी कराई ज...