साहिबगंज, जुलाई 27 -- बोरियो, प्रतिनिधि। विद्या विकास समिति झारखंड के तत्वाधान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रागंण में साहेबगंज संकुल स्तरीय भैया-वहनों का प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, ऊँ. एवं माँ सरस्वती के तस्वीर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ राम, सचिव विपद भंजन रूज एवं संकुल प्रमुख सुनील पड़ित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किए। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में साहेबगंज संकुल के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बोरियो से 36, जमुना दास केदार नाथ सरस्वती विद्या मंदिर साहेबगंज से 48, बाबूलाल नंद लाल बोहरा सरस्वती शिशु मंदिर राजमहल से 30 एवं सरस्वती शिशु मंदिर लालमाटी से 15 कुल 129 भैया-वहनों ने भाग लिया। प्रश्न मंच प्रतियोगिता कक्षा चार से दस तक संस्कृत, सांस्कृतिक ज्ञान, वैद...