रांची, अगस्त 19 -- खलारी, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में मंगलवार को श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा अरुण से द्वितीय के 30 भैया -बहनों ( छात्र-छात्राओं) ने अपने अभिभावकों के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान भैया- बहनों ने मनमोहक श्री कृष्ण, राधा, बलराम,और ग्वाल- बाल का रूप वेश धारण कर सभी का मन मोह लिया। पूरा कार्यक्रम प्रभु श्री कृष्ण की भक्ति से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम में नन्हें कृष्ण राधा नृत्य और अभिनय से सबका मन मोहते रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा तथा भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने सभी भैया बहनों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी और कहा हम सब को प्रभु श्री कृष्ण के समान ही अन...