रांची, अगस्त 4 -- खलारी, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में सोमवार को गोस्वामी तुलसीदास की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण से की गई। इसके पश्चात विद्यालय के आचार्यों और छात्रों ने श्रीरामचरितमानस के दोहे और चौपाइयों का पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बनाया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में विद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष भरत राय ने गोस्वामी तुलसीदास के जीवन, काव्य और भारतीय संस्कृति में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी ने रामचरितमानस के माध्यम से समाज को धर्म, नीति और भक्ति का मार्ग दिखाया, जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है। वहीं छात्रों द्वारा प्रस्तुत भजन, भाषण और नाटक ने कार्यक्रम को और भी रोचक और प्रभावशाली ब...