जामताड़ा, अगस्त 26 -- फतेहपुर। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विज्ञान मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया। सोमवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर विज्ञान मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बच्चों ने पुष्प अर्पित कर स्वागत भी किया। वहीं विज्ञान मेले में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर किशोर वर्ग तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और कुल 35 आकर्षक मॉडल प्रदर्शित किए। प्रदर्शनी में बच्चों ने रचनात्मक सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रदर्शित करते हुए समस्याओं के समाधान की झलक पेश की। मौके पर बीईइओ मिलन कुमार घोष ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए विद्यालय हर वर्ष विज्ञान मेले का आयोजन करता है। इधर विद्यालय के प्राचार्य आनंद कुमार मिश्र ने बताया कि चयनित छात्र-छात्राएं प्रांतीय स्तर क...