रांची, अक्टूबर 11 -- रांची। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा में शनिवार को मातृ पूजन कार्यक्रम हुआ। साथी सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए मां के ममत्व को प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों ने मां के पैर धोए और आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन रिम्स की प्रभारी डॉक्टर सुषमा कुमारी ने किया। डॉ सुषमा ने कहा कि मां के ममता को परिभाषित करने के लिए संसार में शब्दों की कमी है। शिशु विकास मंदिर समिति के अध्यक्ष शक्ति नाथ लाल दास, डॉ धनेश्वर महतो, एस वेंकट रमन, प्राचार्य ललन कुमार व शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...