चक्रधरपुर, अगस्त 1 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन चक्रधरपुर में गुरुवार को तुलसी जयंती समारोह बड़े ही भक्ति भाव और श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर और वरिष्ठ आचार्य बिपिन कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किए। इसके बाद मंगल ध्वनि, सरस्वती, ॐ और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। मौके पर विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रांतीय सुलेख, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चयनित छात्र-छात्राओं का उतर पुस्तिकाओं को विद्या विकास समिति रांची प्रेषित किया जाएगा। मौके पर रामचरित मानस पर आधारित राम-शबरी नामक लघु एकांकी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथ ही कक्षा चतुर्थ से अष्टम की छात्राओं द्वारा सामूहिक गीत नृत्य सांस्क...