सिमडेगा, नवम्बर 27 -- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, ओउम एवं सरस्वती माता की वंदना के साथ हुई । विद्यालय परिसर में उपस्थित प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक जी, भैया-बहनों, आचार्य-आचार्याओं ने भारतीय संविधान के प्रति सम्मान व्यक्त किया। मौके पर छात्रों ने एक स्वर में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। संविधान दिवस के महत्व तथा उसके ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को बताते हुए आचार्यों ने बताया कि संविधान सभा के सभी सदस्यों को याद किया जाना चाहिए, जिन्होंने देश की विविधता, एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान तैयार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...