रांची, जून 21 -- खलारी, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी भव्यता से मनाया गया। 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सुबह 9 बजे से स्कूल के विद्यार्थी,आचार्य,आगंतुक, अतिथि और प्रबंधकारिणी के सदस्य समय से उपस्थित होकर अपने- अपने स्थान पर योग के लिए तैयार हुए और आवाहन मंत्र के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा द्वारा योग का प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात योग प्रमुख विजय प्रजापति ने शरीर संचलन क्रियाओं द्वारा गति प्रदान की तीसरे चरण में आचार्यों ने सूर्य नमस्कार का संपादन 13 मंत्र से किया और योग गीत सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया गया। इसके बाद अंतिम चरण में योग संदेश उदबोधन प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा द्वारा किया गया। योग स्थल से ही मां सरस्...