बोकारो, अगस्त 8 -- फुसरो। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्टाफ क्वार्टर ढोरी में शुक्रवार को राखी प्रतियोगिता तथा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडली में अध्यक्ष ओम शंकर सिंह की धर्मपत्नी पुनम सिंह, सह सचिव अर्चना सिंह व अभिभाविका दीपु देवी थे। राखी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बहन तमन्ना कुमारी कक्षा सप्तम, द्वितीय स्थान बहन मानसी कक्षा दशम वतृतीय स्थान-बहन पिहु कुमारी कक्षा षष्ठ जबकि मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बहन अन्नु कुमारी कक्षा नवम, द्वितीय स्थान रिया कुमारी कक्षा अष्टम व तृतीय स्थान बहन रूनझुन कुमारी कक्षा षष्ठ रही। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बहनों में सृजनात्मकता, कला निपुणता, एकाग्रता तथा संस्कृतिक मूल्यों का विकास हुआ। साथ ही विद्यार्थियों में पारंपरिक त्योहारों के प्रति आस्था और जुड़ाव की भावना भी प्रबल की ...