गुमला, जुलाई 5 -- गुमला। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,गुमला में शनिवार को छात्रों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। दृष्टि है तो दुनिया का अस्तित्व है की भावना के साथ आयोजित शिविर में छात्रों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवा और चश्मा भी वितरित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव विजय बहादुर सिंह व प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने किया। नेत्र जांच में निराला नेत्र अस्पताल के डॉ. सादिक अली सहित कई विशेषज्ञों ने सेवा दी। कार्यक्रम का समन्वयन पूर्व आचार्य भोलानाथ दास ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...