बोकारो, अगस्त 19 -- जरीडीह बाजार। जरीडीह बाजार स्थित अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम के उपलक्ष में विद्यालय के सचिव समाजसेवी अनिल अग्रवाल, प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय व आचार्य शकुंतला कुमारी शिवानी सिन्हा के सहयोग से पौधरोपण किया गया। विद्यालय परिवार की तरफ से सभी भैया-बहनों को एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किया गया था जिसके तहत सैकड़ों पौधे आसपास क्षेत्रों में लगाया गया। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और हरियाली फैलाने के उद्देश्य से एक भव्य पौधरोपण समारोह का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...