रांची, अप्रैल 10 -- पिपरवार, संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिपरवार में गुरुवार को स्कूली छात्र- छात्राओं के द्वारा भगवान महावीर जयंती धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य लालू उरांव के द्वारा भगवान महावीर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। विद्यालय के कक्षा सप्तम की छात्रा सिंधुजा शुक्ला और कक्षा छह की छात्रा अंशिका के द्वारा महावीर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सुरेन्द्र पांडेय ने अपने विचार से सभी छात्र- छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य सरोज कुमार, तरुणदेव, विष्णु कांत पाठक, रोहित गुप्ता, अजेश कुमार पांडेय, राकेश तिवारी, सोनू तिवारी, बबन सिंह, रेखा दासगुप्ता, बिंदु देवी,अंशु कुमारी,आंचल कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...