रामगढ़, मई 10 -- वितरण पतरातू, निज प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू बाजार में शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पिछले दिनों सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू बाजार में आयोजित विज्ञान प्रतियोगिता में सफल हुए भैया बहनों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि आयोजित विज्ञान प्रतियोगिता में स्कूल के साठ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। जिसमें सभी छात्र-छात्रा सफल रहे। जिन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया। साथ ही बारह छात्र-छात्राओं को शील्ड देखकर पुरस्कृत किया गया। वितरण समारोह में प्रांत प्रमुख संजीत कुमार, नगर संघ चालक धनंजय कुमार, नगर गौ प्रमुख राजकिशोर, नगर सह गौ प्रमुख सुनील चंद्रकांत मोदी, प्रधानाचार्य कमलजीत सिंह और शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...