रामगढ़, जुलाई 27 -- पतरातू, प्रतिनिधि। पतरातू थर्मल स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक घंटे तक चली इस प्रतियोगिता में सुमन सिन्हा एवं नूतन सिंह के निर्देशन में कक्षा द्वितीय से लेकर कक्षा दशम तक के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्र छात्राओं ने कागज, क्रिस्टल, मोतियों और धागों का प्रयोग कर एक से बढ़कर एक सुन्दर और मनमोहक राखियां बनाई। कुछ छात्रों ने अनाज के दानों का भी प्रयोग राखियां बनाने में किया। बनी हुई राखियों का प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार पाठक की ओर से अवलोकन भी किया गया। सभी बच्चे राखी बनाकर काफी उत्साहित थे। आचार्या सुमन सिन्हा ने कहा कि राखी सिर्फ भाई बहन का ही त्योहार नहीं है, बल्कि ये त्योहार हमें प्रकृति से भी जोड़ती है। रक्षा बंधन का त्योहार प्राचीन काल से चली आ रहा है।...