बोकारो, अगस्त 25 -- चंद्रपुरा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिनीडीह में आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो के भैया-बहनों को प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय ने प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि सफलता प्रयासों की निरंतरता से मिलती है। हमारे भैया-बहनों ने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह उपलब्धि अर्जित की है। प्रतियोगिता में तेलो विद्यालय के भैया-बहनों ने शानदार प्रदर्शन रहा। संस्कृत विषय (किशोर वर्ग) में तृतीय स्थान, संस्कृत बाल वर्ग में पंचम, वैदिक गणित में किशोर वर्ग में पंचम, शिशु वर्ग में चतुर्थ, संगणक में किशोर वर्ग एवं शिशु वर्ग में चतुर्थ, अंग्रेजी में बाल वर्ग में चतुर्थ एवं किशोर वर्ग में पंचम स्थान प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...