रांची, अगस्त 7 -- खलारी, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में गुरुवार को राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। छात्रों ने पारंपरिक और आधुनिक दोनों शैलियों में आकर्षक राखियां बनाईं। जिसमें रंग-बिरंगे धागों, मोतियों, सितारों, दानों और अन्य सजावटी सामग्रियों से बनी राखियों ने सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान और सृजनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। प्रतियोगिता में नि...