गिरडीह, अक्टूबर 19 -- बिरनी। सरस्वती शिशु मंदिर जरीडीह में शनिवार को वंदना सभा में क्षेत्र के समाजसेवी उमेश शरण कुशवाहा सामिल हुए। इस दौरान प्रधानाचार्य अरुण कुमार अतिथि का परिचय कराते हुए उन्हें सम्मानित किया। समाजसेवी उमेश शरण ने भैया बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले भैया बहन संस्कारवान, प्रखर बुद्धि एवं तेज दिमाग के होते हैं। शिक्षा तो हर विद्यालय में मिल जाती है लेकिन संस्कार सरस्वती शिशु मंदिर में ही मिलता है। हमारे दोनों सुपुत्रों की प्रारंभिक शिक्षा- दीक्षा सरस्वती शिशु मंदिर में ही हुई है । उन्होंने भैया-बहनों को हड्डियों को मजबूत करने को लेकर विस्तार पूर्वक बताया। कहा हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए सबसे पहले जंक- फूड से दूर रहना होगा। खेलकूद पर ध्यान दें, ज्यादा नमक एवं चीनी का प्रयोग नहीं करें।...