रामगढ़, जनवरी 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती में बुधवार को वर्ग दशम के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मिश्रा और समिति सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद वर्ग नवम के छात्र-छात्राओं ने भावपूर्ण विदाई दिया। इस दौरान वर्ग 9 और 10 की ने अपने-अपने वक्तव्य दिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मिश्रा ने बच्चों को अपना पूरा ध्यान अध्ययन पर लगाने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक प्रदीप पाल, दिनेश साहू, सहजानंद मिश्रा और समिति के सदस्यों ने भी छात्र- छात्राओं को संबोधित किया। मंच संचालन शिक्षक अरविंद मिश्रा ने की। जबकि समारोह में विद्यालय कार्यकारिणी के सदस्य सोमर महली, सुधीर कुमार, भुनेश्वर साहू, शिक्षक रंधीर कुमार, सुरेश राणा, रविंद्र ...