लोहरदगा, मई 28 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का मैट्रिक का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में कुल 32 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 19 विद्यार्थी प्रथम स्थान और 13 को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी 32 परीक्षार्थी सफल रहे। इसमें कैरो प्रखण्ड बस्ती निवासी राजेश सोनी के पुत्र यश सोनी को सर्वाधिक 85.4 प्रतिशत अंक आया जो कैरो प्रखंड टॉपर रहा। वहीं पतरा टोली निवासी चन्द्र देव उरांव के पुत्र अजय उरांव ने 81.1 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं कैरो निवासी उमेश साहू की पुत्री सुगन्धा कुमारी 78.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही। वहीं डॉ अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र सुनील उरांव ने 84 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहा और प्रखण्ड में दूसरा स्थ...